21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु

भागवत कथा सुनने से होता है पूण्य

भरगामा. श्रीमद्भागवत कथावाचन से पांचवें दिन प्रखंड क्षेत्र अस्पताल चौक स्थित ब्राह्मण टोला व आसपास के गांव में माहौल भक्तिमय बना रहा. बनारस के संत कथावाचक अवधेश गोपाल जी ठाकुर ने प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया. संत गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जी कि जिसपर विशेष कृपा हुई है. वहीं इस कथा मंडप में भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे हैं. क्योंकि जहां भागवत कथा होता है वहां स्वयं भगवान पहुंचते हैं. इस दौरान कथा के प्रेरक प्रसंगों पर चर्चा करते हुए कहा तपस्या का तप उसी को मिलता है, जो उसका पात्र होता है. उसी को इसका लाभ भी मिलता है. यानी कथा सुनने की क्षमता व योग्यता होनी चाहिए. इसलिए मनुष्य के जीवन में पात्रता का होना उतना ही आवश्यक है. पात्रता का कोई समय नहीं है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है. आवश्यकता है निर्मल मन व स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें