सहरसा. बनवारी शंकर महाविद्यालय में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों का मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित की जा रही है. बनवारी शंकर महाविद्यालय इंटर संकाय प्राचार्य प्रो उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि यह मासिक परीक्षा 21 मई से तीन जून तक चलेगी. मंगलवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. जिसमें लगभग दो सौ छात्र शामिल हुए. वहीं द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. उन्होंने कहा कि 28 मई को अनिवार्य विषय के रूप में उर्दू, मैथिली, संस्कृत विषय रखने वाले छात्रों की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी. 29 मई को अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. 30 मई को इतिहास एवं संगीत की परीक्षा होगी. जबकि तीन जून को गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं सुबह के सत्र में आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है