19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसलों की अग्रिम बुआई पर ध्यान देने की जरूरत

जिला स्तरीय खरीफ महा अभियान का आयोजन

जिला स्तरीय खरीफ महा अभियान का आयोजन अररिया. कृषि विभाग अररिया द्वारा सोमवार को टाउन हॉल में एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ महाअभियान का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप निर्देशन उद्यान बामेती पटना राकेश कुमार शामिल हुए. कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा बुके देकर उनका सम्मान किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के द्वारा किया गया. उप परियोजना निदेशक आत्मा सह प्रभारी डीएओ संतोष कुमार ने इस खरीफ महा अभियान की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया की किसान हित में सभी कृषि संबंधी योजना की जानकारी किसान तक पहुंचे. ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम में फसलों की अग्रिम बुआई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. ताकि फसल के उत्पादन को बढ़ाया जा सके. जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी, कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी, उपादान विक्रेता, प्रगतिशील किसान, किसान सलाहकार ,कृषि समन्वयक, बीएओ मौजूद थे. इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में धान रोपनी,समय पर बुआई सिंचाई,जल प्रबंधन व जीरो टिलेज व सीड ड्रिल के उपयोग का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया. साथ ही कीट व्याधि के प्रकोप को कम करने की भी जानकारी दी गयी. आधुनिक कृषि यंत्र से आधुनिक कृषि करने व पैदावार को बढ़ाने की भी जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गयी. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशु पालन पदाधिकारी, पौधा रोग विशेषज्ञ, इफको के पदाधिकारी ,अग्रणी बैंक प्रबंधक के अलावा कृषि कर्मी व प्रगतिशील किसान भी मौजूद थे. 29 मई से 07 जून तक प्रखंडों में होगा खरीफ महाअभियान प्रभारी डीएओ संतोष कुमार ने बताया की जिले की तरह ही सभी प्रखंडों में खरीफ महाअभियान जागरूकता का आयोजन किया जायेगा. सबसे पहले अररिया प्रखंड में 29 मई को, फारबिसगंज में 30 मई को , नरपतगंज में 31 मई को, एक जून को रानीगंज, दो जून को जोकीहाट, तीन जून को पलासी, पांच जून को भरगामा, छह जून को सिकटी व सात जून को कुर्साकांटा प्रखंड में खरीफ महाअभियान का आयोजन होगा. जिसमें अधिक से अधिक किसान के भाग लेने का आह्वान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें