6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालकों व फाइनेंसकर्मियों को लूटनेवाले गिरोह का लाइनर गिरफ्तार

सीएसपी संचालकों व फाइनेंसकर्मियों को लूटनेवाले गिरोह के लाइनर को गिरफ्तार करने में बनमनखी पुलिस को कामयाबी मिली है.

बनमनखी. बीते 17 मई को पुलिस सुरक्षा में बैंक से निकले सीएसपी संचालक सुभाष मिश्रा को गोलियों से भूनकर पांच लाख लूटने के मामले के अनुसंधान के क्रम में सीएसपी संचालकों व फाइनेंसकर्मियों को लूटनेवाले गिरोह के लाइनर को गिरफ्तार करने में बनमनखी पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरफ्तार अपराधी मो. दैयान खान 31 वर्ष साकिन मानुल्लाह पट्टी वार्ड नं 04 थाना भरगामा जिला अररिया निवासी है. बीते 17 मई को भी गिरफ्तार अपराधी ने लाइनिंग का काम किया था. मामले में एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी की सीएसपी संचालक हत्याकांड में लाइनर के रूप में संलिप्तता है कि नहीं इसकी जांच की जायेगी. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

मिलन चौक से पुलिस ने दबोचा, दो अपराधी हुए फरार

जानकारी के अनुसार, प्रखंड के मिलन चौक से शनिवार रात्रि 8 बजे मो. दैयान को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 25 मई को करीब 20:05 बजे मिलन चौक के पास बिना नंबर प्लेट के ब्लू रंग के अपाचे से कुछ अपराधी के जुटे होने की जानकारी मिली. पुअनि वरुण कुमार झा, पुअनि राहुल कुमार ,हवलदार मिथलेश कुमार यादव ,सिपाही रिषिका कुमारी के साथ छापामारी दल मिलन चौक के पास पहुंचा. पुलिस को देख दो अपराधी मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गये पर दैयान पकड़ा गया. उसके माध्यम से फरार अपराधियों की पहचान मो जुबैर साकिन विनोवा ग्राम थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया और मो. असलम कुमार 25 वर्ष साकिन नया भरगामा वार्ड नं 10, थानाभरगामा जिला अररिया के रूप में हुई.

पुलिस को मिली 17 मई की लाइनिंग की कॉल रिकॉर्डिंग

पकड़े गये मो दैयान खान के जब्त मोबाइल से फाइनेंसकर्मी एवं सीएसपी संचालक के रुपया पैसा लेनदेन के क्रम में आने जाने संबंधी ब्योरा मो. असलम के मोबाइल पर 17.05.2024 लाइनिग संबंधी कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो प्राप्त हुआ. रिकॉर्डिंग के बारे में गहनता एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर मो. दैयन खान ने बताया गया कि मैं मो. जुबैर एवं मो असलम के गैंग में रहकर फाइनेंस कर्मी से लूटपाट एवं छिनतई का काम करता हूं. मेरा काम लाइनिंग का है.

इन कांडों में पहले से वांछित

मो. जुबैर बनमनखी थाना कांड सं0 70/24 दिनांक 19.02.2024 धारा 397, 427 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा बनमनखी थाना कांड सं. 123/24 दिनांक 29.03.2024 धारा 394 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा मो०. असलम बनमनखी थाना कांड सं0 123/24 दिनांक 29.03.2024 धारा 394 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें