मझिआंव थाना क्षेत्र के तलसबरिया गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र पलामू पुलिस के जवान प्रदीप कुमार पासवान (36 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह गांव पहुंचा. शव आते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. गांव व आस पास के लोगों का प्रदीप पासवान का शव देखने के लिए तांता लग गया. विदित हो कि प्रदीप पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के दंगवार पिकेट पर तैनात था. पिछले कई माह से वह लीवर की समस्या से ग्रसित था. उसे एआइजी हॉस्पिटल हैदराबाद ले जाया गया था, जहां 25 मई को उसकी मौत हो गयी. मृतक प्रदीप अपने पीछे अपनी पत्नी बबिता देवी, 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु और माता-पिता को छोड़ गया है. प्रदीप की मौत के बाद पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य एवं मेदिनीनगर से पुलिस के जवान उसके गांव पहुंचे थे. उन्होंने प्रदीप के शव को गॉड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही दो मिनट का मौन रहकर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर पलामू पुलिस परिवार के तरफ से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल नगद 25 हजार रुपये प्रदान किये गये तथा उसके परिजनों को ढांढस बंधाया गया. उपस्थित लोग : मौके पर मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार, पलामू मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त मंत्री लालेश्वर राम, उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी, मंत्री लालू उरांव, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, संयुक्त मंत्री कृष्णा कुमार, सुनील कुमार, सुनील प्रसाद, सुनील मेहता, समय राम, विनय कुमार व ईश्वर राम सहित अन्य जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है