20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति मालाकार, आलिया परवीन व जाह्नवी तिवारी को मिला पुरस्कार

ज्योति मालाकार, आलिया परवीन व जाह्नवी तिवारी को मिला पुरस्कार

पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा संचालित काव्यानुरागी कार्यक्रम के तहत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बंधन मैरेज हॉल में किया गया. इसमें ज्योति मालाकार को प्रथम, आलिया परवीन को द्वितीय तथा जान्ह्वी तिवारी को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. सभी पुरस्कार व स्मृति चिह्न राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में साहित्यकार प्रमोद कुमार तथा स्थायी लोक अदालत के सदस्य सह अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी मौजूद थे. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत संस्कार भारती गढ़वा के संरक्षक विजय सोनी, अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, समाजसेवी डॉ पतंजलि केशरी, श्रवण शुक्ल, साहित्यकार प्रमोद कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी तथा पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने संयुक्त रूप से भगवान नटराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की.

निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि नवोदित रचनाकारों को समर्पित यह कार्यक्रम नयी पीढ़ी में साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विजय सोनी ने कहा कि नवोदित रचनाकारों को उचित मंच देकर उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य अत्यंत सराहनीय है. समाजसेवी डॉ पतंजलि केशरी ने कहा कि छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच व पहचान दिलाने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है. इस अवसर पर श्रवण शुक्ल ने सूर्य का विवाह, अद्भूत प्रभात ने ओस की बूंद, अंजली शास्वत ने दर्द दामन में किसके नहीं है कहो…की प्रस्तुति की. वहीं राजेश कुमार अंबष्ठ ने बांसुरी पर संगत की. कार्यक्रम का संचालन अंजलि शाश्वत ने किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर प्रेम दीवाना, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार पांडेय, रंगकर्मी कौस्तुभ, नीरज कुमार, कराटे प्रशिक्षक मनोज संसाई, दीप्ति तिवारी, दीपक शुक्ल, अर्चना मिश्रा व शिवम चौबे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें