22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर्शियल व इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को हर महीने दें बिजली बिल: इई

कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंच कर बिलिंग की समस्या दूर करने, औद्योगिक व वाणिज्यिक (कमर्शियल) उपभोक्ताओं पर फोकस करने की बात कही.

वरीय संवाददाता, देवघर:

विद्युत प्रमंडल कार्यालय स्थित कार्यपालक अभियंता के कक्ष में सोमवार को राजस्व संग्रहण के मुद्दे पर देवघर प्रमंडल अंतर्गत विभागीय अभियंताओं, विद्युत कर्मियों व संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक हुई. कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंच कर बिलिंग की समस्या दूर करने, औद्योगिक व वाणिज्यिक (कमर्शियल) उपभोक्ताओं पर फोकस करने की बात कही. इसके लिए वैसे तमाम उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल उपलब्ध कराने व उसी माह बिल के एवज कलेक्शन का सख्त निर्देश दिया.

10 हजार व 25 हजार वाले बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश

इई ने 10 हजार से ज्यादा व 25 हजार से ज्यादा वाले बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार से अभियान तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि देवघर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में 10 हजार के बकाया वाले 1100 व 25 हजार रुपये के बकाया वाले 5300 से ज्यादा बकायेदार हैं. बैठक में एइ लव कुमार व डेविड मुर्मू, जेई प्रभातेश्वर तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद महतो व प्रीति कुमारी, सहित विद्युतकर्मी निलेश, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें