जामताड़ा. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोमवार को जामताड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं. तीन चरणों में झारखंड के कुल 11 सीटों पर मतदान कार्य संपन्न हो गया है. दावे के साथ कह सकता हूं कि इन सभी 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन विपक्ष पर पूरी तरह से भारी पड़ा है. एक जून को संताल परगना के तीन सीटों पर चुनाव होना है. यह सभी सीट भी हम भारी अंतर से जीत रहे हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी पर मंत्री ने निशाना साधा है. मंत्री ठाकुर ने कहा कि सीता सोरेन अवसरवादी हैं. सिर्फ निजी स्वार्थ के बारे में ही सोचतीं हैं. लोकसभा चुनाव में हारने के बाद फिर से अपने परिवार और पार्टी में वापसी होंगी. यह विश्वास के साथ कह रहा हूं. कहा विपक्ष की ओर से आरोप लगाना, झूठे वादे करना, जनता को गुमराह रखना यह भाजपा की पहचान है. इसमें कोई सार्थकता नहीं है. गरीबों को मुफ्त अनाज देना, 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाना, गरीबों को अबुआ आवास देना यदि तुष्टीकरण है, तो झामुमो को इससे कोई परहेज नहीं है. मौके पर झामुमो नेता प्रदीप मंडल, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, अमित मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है