वरीय संवाददाता, देवघर:
दुमका से रविवार को पूजा करने देवघर आये चार लड़कों से कार छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन लड़कों ने नगर थाना देवघर में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पड़ताल के क्रम में नगर थाने की पुलिस ने एक संदिग्ध लड़के को थाना बुलाकर पूछताछ की व उसके दो मोबाइल फोन जांच के लिए रखते हुए उसे वापस भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़कों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वे लोग दोपहर में पूजा करने के बाद पार्किंग से वाहन निकाल रहे थे. तभी एक नामजद लड़के ने पीछे से आकर मारपीट करते हुए उनलोगों की कार छीन ली. वे लोग हो-हल्ला करने लगे, तब तक आरोपित उनलोगों की कार लेकर भाग चुका था. उक्त कार में रखे दो मोबाइल फोन सहित दूसरी गाड़ी की इएमआई देने के लिए गाड़ी में रखे नकद 15000 रुपये भी आरोपित युवक लेकर भाग गया. कार छीनने वाले युवक का पता बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर बताया गया है. उसके साथ रहने वाली एक युवती का पता जसीडीह जाने वाली रोड में स्थित बेलाबगान के एक होटल के बगल में बताया गया है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है