मेदिनीनगर.
एनपीयू ने सत्र 2024-28 में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया है. डीएसडब्ल्यू अंबालिका प्रसाद ने बताया कि चांसलर पोर्टल 27 मई से 16 जून तक खुला रहेगा. जो विद्यार्थी यूजी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. प्रवेश शुल्क 50 रुपये रखा गया है. फॉर्म भरने के बाद 19 जून को पहला लिस्ट जारी किया जायेगा. 20 से 26 जून तक डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन संबंधित कॉलेज में किया जायेगा. एडमिशन के लिए 26 जून को पहले लिस्ट के अनुसार पेमेंट जमा करना होगा. 27 जून को दूसरा लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके लिये डॉक्यूमेंट का फिजिकल वेरिफिकेशन 28 जून से चार जुलाई तक होगा. चार जुलाई दूसरे लिस्ट के लिए फीस जमा करने का अंतिम दिन होगा. इसके बाद पांच जुलाई को तीसरा लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके लिए छह से 12 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. 12 जुलाई को तीसरे लिस्ट के अनुसार अंतिम रूप से फीस जमा किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है