पटना. हमारे जीवन में हमेशा समस्याएं आती रहेंगी, इसके बावजूद हमें आगे बढ़ना होगा. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्साह के साथ काम करना होगा. यह बातें ओएसडी प्रीति कुमारी ने चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में आयोजित कैरियर गाइडेंस सेंटर (सीजीसी) बैच मई 2024 का उद्घाटन सत्र के दौरान कहीं. आइएएस अनिल कुमार ठाकुर ने बीसी, इबीसी वर्ग की मदद के लिए बिहार सरकार द्वारा की गयी अभिनव पहल के बारे में जानकारी दी, जिसमें कैट और मैट की निःशुल्क तैयारी करायी जाती है. आइएमएस लर्निंग रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य सलाहकार मनीष बैरियर ने छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम का एक संक्षिप्त दृष्टिकोण दिया कि कैसे वह छात्रों को बुनियादी से लेकर अग्रिम स्तर तक मार्गदर्शन करेंगे, ताकि छात्रों के पास एक स्पष्ट अवधारणा और मजबूत नींव हो सके. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार द्वारा प्रस्तावित सीआइएमपी से सभी लॉजिस्टिक्स सहायता के साथ छात्रों को प्रेरित किया. इसके अलावा कुमोद कुमार ने विशेष रूप से उद्यमिता में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए पीजीडीएम (आइइवी) जैसे विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है