21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित में खुले चुनावी कार्यालय, प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

लोकसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित प्रखंड में चुनावी गतिविधियां तेज हो गयी है.

कुंडहित. सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित प्रखंड में चुनावी गतिविधियां तेज हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय में चुनाव लड़ रहे मुख्य दलों की ओर से अपने कार्यालय खोल दिये गये हैं, जहां कार्यकर्ताओं की आवाजाही और गहमागहमी लगातार बढ़ती जा रही है. नेताओं का क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है. चुनाव प्रचार का भोंपू भी बजने लगा है. प्रचार वाहनों द्वारा एनडीए और इंडी दोनों ही गठबंधनों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए हैं. प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण की ओर अग्रसर है. मतदान कर्मियों के रूप में सरकारी सेवकों को प्रशिक्षित कर लिया गया है. प्रशिक्षण का कार्य भी अंतिम चरण में है. मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप बांटने का काम भी पूरा होने वाला है. वहीं, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए अतिरिक्त बलों की टुकड़ियों का भी आगमन हो चुका है. लोकतंत्र के महापर्व के दौरान देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आगामी एक जून को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी रंग परवान चढ़ने लगा है. नेताओं के लगातार बढ़ रहे दौर और क्षेत्र भ्रमण के मद्देनजर इलाके के चौक-चौराहे चुनावी चर्चा से गुलजार होने लगे हैं. समर्थक अपने पक्ष के प्रत्याशियों के जीत के दावे करते हुए अपनी जानकारी को प्रसारित करने में जुटे हैं. गौरतलब है कि नाला विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां इस बार काफी रोचक चुनाव होने जा रहा है. एनडीए गठबंधन की ओर से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन मैदान में हैं. वहीं, इंडी गठबंधन की ओर से शिकारापाड़ा से सात बार विधायक रहे नलिन सोरेन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावे दर्जन भर से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें