वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में टीबी बीमारी से पीड़ित तीन हजार से अधिक मरीजों के सैंपल खराब हो गये हैं. जांच के अभाव में सैंपल खराब होने से पूरे परिसर में दुर्गंध फैल गया है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. इस कारण प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. प्रयोगशाला के बीएसएल तीन कक्ष का एयर कंडिशनर खराब होने से तापमान मेंटेन नहीं हो रहा है. मामले पर कल्चर एंड डीएसटी लैब के प्रभारी डॉ अमित कुमार ने 30 दिसंबर से अबतक पांच बार राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) काे पत्र लिखा है. लेकिन पत्र लिखने का कोई फायदा नहीं हुआ. इस समय लैब में ताला लटक गया है, सिर्फ रूटीन पत्राचार के लिए ही यहां कर्मचारी, टेक्नीशियन व डाॅक्टर आते हैं. बीते 30 दिसंबर काे पत्र में बताया गया था कि लैब में 700 सैंपल हैं, इनकी जांच करने वाले टेक्नीशियन व माइक्राेबायाेलाॅजिस्ट नहीं हैं. दाेनाें कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है. पत्र में इनकी नियुक्ति की मांग की गयी. इस लैब में रोजाना नौ जिलों से जांच के लिए 20-25 सैंपल आते हैं. पत्र में सुझाव दिया गया कि सैंपल को दरभंगा या पटना भेज कर जांच कराया जाये, इसपर ध्यान नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है