23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में होती है सभी विषयों की पढ़ाई : डीईओ

स्कूल में होती है सभी विषयों की पढ़ाई : डीईओ

छात्र-छात्राओं को कोचिंग में भटकने की नहीं है जरूरत, स्कूल में होती है सभी विषयों की पढ़ाई : डीईओ

डीइओ ने तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और विशेष कक्षा चलाने का निर्देश

प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी और आइसीटी लैब का लिया जायजा

फोटो- 03 कैप्सन – जायजा लेते डीइओ.

प्रतिनिधि, सुपौल

जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने सोमवार को सदर प्रखंड के तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. वे क्लास में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी ली. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम से छात्र-छात्राओं की 90 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी छात्र-छात्राएं नियमित स्कूल आएं, इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोचिंग में नहीं भटकने के लिए कहा. कहा कि जब स्कूल में सभी विषयों की नियमित पढ़ाई हो रही है तो कोचिंग जाने की जरूरत क्यों पड़ती है. छात्र-छात्राओं को कुछ घंटे खुद से भी पढ़ना चाहिए. स्कूल में मिले गृहकार्य को हर दिन पूरा कर स्कूल आना चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी की बातों से छात्र और शिक्षक उत्साहित दिखे. कहा कि सरकारी स्कूल में अब हर सुविधा है. पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था है. स्कूलों में विषयवार शिक्षक नियुक्त हैं. ऐसे में अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के लिए अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के एचएम और शिक्षकों को नियमित प्रैक्टिकल कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने स्कूल के पुस्तकालय, आइसीटी लैब को भी देखा. उन्होंने शिक्षकों को विशेष कक्षा का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशील कुंमार, वरीय शिक्षक बीरेंद्र यादव, शिक्षिका पूनम झा, शिक्षक रामकुमार रमण, लक्ष्मण रजक, श्रवण कुमार सुमन, सुधांशु शेखर, रविशंकर सिंह, सुजीत पाठक, मुकेश झा, रघुवीर कुमार, प्रकाश कुमार, विजय राज, मुकेश कुमार, संजय कुमार, चंद्रशेखर कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, राजेश रौशन, मनीष कुमार सहित शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें