चौसा. चहक कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान यानी चहक माॅड्यूल आधारित ज्ञान नव प्रवेशी बच्चों को देना है, ताकि पठन-पाठन को रोचक, आकर्षक व समृद्ध बनाया जा सके, जिसमें बच्चे विद्यालय परिवेश में अपनापन व सहज महसूस करें. इसमें चहक कार्यक्रम के लिए नामित 55 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इससे पूर्व प्रशिक्षण का उद्घाटन बीईओ नरेंद्र झा ने किया. बीईओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा देना है. कार्यक्रम के तहत बच्चों को किताबों का बोझ न देकर खेलों के जरिये शिक्षा से जोड़ा जायेगा, ताकि बच्चे स्कूल आयें तो अपने नैसर्गिक रूप को बरकरार रखें. मौके पर जिला प्रशिक्षक अविनाश चंद्र, प्रखंड लेखपाल राकेश कुमार, पूर्व बीआरपी राजीव अग्रवाल, पीरामल फाउंडेशन के शुभम प्रजापति, प्रखंड प्रशिक्षक विजय कुमार, आशीष कुमार, भालचंद्र मंडल आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में पंकज कुमार गुप्ता, चंचल कुमारी, सागर कुमार आनंद, अरुणा कुमारी, मो राशिद, रंजना मौर्य, अरुण कुमार, रेणु कुमारी, दिलकश प्रवीण, सोनी सम्राट सिंह, रिचा त्रिपाठी, रुचि कुमारी, पिंटू कुमार, राजेश कुमार, मंजूर आलम, मृत्युंजय कुमार, रेहाना खातून, अभिमन्यु पासवान, अजहरुल हक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है