मधेपुरा. बीएनएमयू के छात्र जदयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो नवीन कुमार को छात्रहित के लिए मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम आया है, लेकिन बीएनएमयू में स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में आवेदन की तिथि 24 मई को समाप्त हो गयी. इसके कारण सीबीएसई बोर्ड वाले छात्र-छात्राएं आवेदन से वंचित हो गये हैं. इसलिए उन छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पुनः खुलवाया जाय. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में स्नातक में लगभग 62 हजार सीट है, जिसमें आवेदन लगभग 52 हजार ही हुआ है. विश्वविद्यालय छात्रहित में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 दिन बढ़ायें. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि बीएनएमयू के सभी विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों व अंगीभूत महाविद्यालयों में शुद्ध पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय में सभी तरह का शुल्क एक समान हो तथा महाविद्यालयों की मनमानी पर रोक लगे. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय महासचिव सनोज कुमार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण व दूर-दराज से आये छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय में मूलभूत सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय का अविलंब निर्माण करवाया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है