चिरैया.लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची से नाम डिलीट करने का आरोप लगा कर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बीएलओ को स्कूल के कमरे में बंद कर घंटों हंगामा किया. बाद में स्थानीय प्रबुद्ध जनों व बीडीओ नंदकिशोर साह की पहल पर बीएलओ को बंधनमुक्त किया गया. मामला प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला घाट की है. जब 25 मई को ग्रामवासी मतदान केन्द्र पर वोट डालने गए तो मतदाता सूची से 110 लोगों का नाम डिलीट कर दिया गया था. जिसके कारण वे लोग मतदान करने से वंचित रह गए. हालांकि नाम डिलीट होने से नाराज लोगों ने मतदान केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा भी किया था. फिर भी उनका वोट नहीं डाला गया. मतदान से वंचित लोगों ने बीएलओ सुनील कुमार जायसवाल व सज्जाद अहमद पर जानबूझ कर नाम डिलीट करने का आरोप लगाया था. सोमवार को जैसे ही दोनों शिक्षक स्कूल में आए ग्रामीण वहां पहुंच कर दोनों को कमरे में बंद कर हंगामा खड़ा कर दिया. मतदान से वंचित लोग घटना स्थल पर डीएम को बुलाने तथा दोनों बीएलओ पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय प्रबुद्ध जनों व बीडीओ के पहल पर दोनों बीएलओ को बंधनमुक्त किया गया. बीडीओ नंदकिशोर साह ने कहा कि मामले की रिपोर्ट जिला को प्रेषित कर दी गई है. नाम डिलीट होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है