बंजरिया. थाना क्षेत्र के अंबिका नगर मिलन चौक के समीप एक लॉज में संदिग्ध परिस्थिति में रविवार देर संध्या में एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक किशोर को न्यायिक हिरासत में लिया है. जिसे पूछताछ कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर मृत युवक दिलशेर आलम के पत्नी सबाना खातून ने बंजरिया थाना में आवेदन देकर छह नामजद अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के मिलन चौक निवासी शरीफ मंसूरी, जाहीर मंसूरी, आरसलान मंसूरी, सबीना खातून, रूकसार खातून व गुड़िया खातून को अभियुक्त बनाया हैं. जिसमें बताया है कि रविवार संध्या में उसके पति काम कर डेरा पर आये और उसको दुकान से सामान लाने के लिए रुपये दिया. जिसके बाद वह सामान लाने दुकान पर चली गई, जब वह सामान लेकर वापस लौटी तो देखी कि उसके पति के साथ नामजद सभी आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे, और उक्त सभी लोगों पति के मुंह पर मिर्च का पाउडर भी डाल रखा था, जिससे उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मामले में मृतक की पत्नी ने छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक नामजद किशोर को न्यायिक हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है