प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाप्रभारी कोटा किरण कुमार ने गोरिगामाडीह पंचायत के बघनगरी टांडा महादलित बस्ती पहुंचकर सामाजिक सर्वे करते हुए उन्हें जागरूक किया. उन्होंने महादलित बस्ती के लोगों से उनके जीवन स्तर के साथ शिक्षा, रोजगार सहित अन्य बिंदुओं पर बात की. साथ हीं उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शिक्षा पर विशेष बल दिया. बताया कि सोमवार को महादलित बस्ती में लोगों की जीवनशैली की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए जागरूक करने को लेकर बघनगरी महादलित बस्ती के लोगों से बातचीत की गयी है. उनके जीवन यापन, रोजगार, शिक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर उचित सुझाव दिया गया है. वहीं उनको अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने को लेकर बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने पर जोड़ दिया गया. प्रशिक्षु आइपीएस की इस पहल की लोगों ने काफी सराहना की है. साथ ही लोगों का कहना है कि पुलिस के इस प्रकार के कार्य से लोगों में विश्वास बढ़ेगा और सामाजिक समरसता बढ़ेगी. मौके पर इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है