छौड़ाही.
थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नौवीं कक्षा की एक छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लिहाजा परिजन काफी परेशान हैं. आरोप है कि दबंगों के प्रभाव के कारण छौड़ाही पुलिस की कार्रवाई भी अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए शिथिल है. बताया जाता है कि घर से पिस्तौल के बल पर दबंगों द्वारा जबरन उठा अपहरण के 10 दिन बाद भी पुलिस को उसका सुराग पता नहीं चल पाया है. अनुसूचित जाति की नाबालिग अपहृता की बरामदगी नहीं होने से उसके परिजन काफी निराश हैं. दबंग के डर से किशोरी के पिता का गांव छोड़कर बाहर चले जाने की सूचना मिल रही है. बताया जाता है कि दादा एवं मां घर पर ही हैं. छात्रा के अपहरण की एफआइआर कराने के लिए परिवार के लोगों को एससी-एसटी थाना बेगूसराय एवं छौड़ाही थाना का चक्कर लगाने में पहले ही कई दिन निकल गये थे. बाद में छौड़ाही थाने में नाबालिग छात्रा के अपहरण की एफआइआर तो दर्ज हुई, लेकिन कांड दर्ज होने के पांच दिन बाद भी पुलिस दबंगों के प्रभाव के कारण अपहृता के घर तक भी नहीं पहुंची है. जांच तहकीकात की बात तो दूर है. आरोप है कि अपहरण का आरोपित गांव का दबंग डीलर है. आरोपित के धनबल के चलते पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. 14 वर्षीया नाबालिग किशोरी की मां का ने बताया कि उनकी पुत्री को अगवा किये जाने के बाद से ही आरोपितों द्वारा पुलिस शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी. आवेदन पर एफआइआर हुई है. यह जानकारी भी समाचार पत्रों के खबर छपने के बाद मिली है. छौड़ाही पुलिस के एक भी अधिकारी घटना की जांच करने यहां नहीं आये हैं. आरोपित दबंग के घर पर भी पुलिस नहीं गयी है. दबंगों द्वारा 10 दिन से कब्जे में रखे बेटी के साथ अनहोनी कर देने की बात कह केस उठाने की बात धमकी दे रहे हैं. मालूम हो कि छौड़ाही थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय अनुसूचित जाति की किशोरी को गांव के ही दबंग घर से उठाकर ले गये. लड़की वापस कर देने का प्रलोभन देकर थाना जाने से भी रोका गया. मामला ज्यादा बढ़ा तो ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी के परिजन थाना पहुंच एफआइआर करायी. इसके बाद मामला सार्वजनिक हो सका है. छौड़ाही पुलिस के इस रवैये से पुलिस और कानून से आमलोगों का भरोसा उठता जा रहा है. हालांकि छौड़ाही में इन दिनों तेजी से किसी ना किसी मामले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस अधिकारियों की शिथिलता का परिणाम आमलोग भुगतने की विवश हैं. इस संबंध में पूछने पर छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम काम कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. छात्रा की बरामदगी के बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठ जायेगा. जल्द पुलिस सफलता हासिल करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है