21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसपुरा के पचरूखिया में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या

शादी के बाद नौकरी लगी, तो पत्नी के मायके वालों से की दहेज की डिमांड

औरंगाबाद. हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार में ससुराल वालों द्वारा 20 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामलना सामने आया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी पवन कुमार की पत्नी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. मामले में हसपुरा थाने की पुलिस ने आरोपित पति व देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका के पिता व जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बीरा निवासी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में मुन्नी की शादी पवन के साथ हुई थी. उस समय ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी की गयी थी. शादी के एक वर्ष बाद पवन की रेलवे में सरकारी जॉब लग गयी. जॉब लगने के बाद ससुराल वाले उनसे दहेज स्वरूप पैसों की डिमांड करने लगे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पैसा देने से इन्कार कर दिये. रुपये नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मारपीट भी करते रहे. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पता चला कि चार दिन पहले चंदन ड्यूटी से छुट्टी लेकर एक वर्षीय बेटी का जन्मदिन मनाने घर आया था. जन्मदिन मनाने के बाद किसी बात को लेकर मुन्नी से बहस कर लिया. इसके बाद ससुराल वालों ने दहेज का ताना देते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मायके वालों को दी गयी. मायके वाले घर पहुंचे तो देखा कि मुन्नी का शव पड़ा हुआ था. अंतत: घटना की सूचना हसपुरा थाने पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हो गये. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतका के पिता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा हसपुरा थाने में आवेदन दिया जिसमें पति पवन कुमार, देवर चंदन कुमार, सास सविता देवी व ननद सोनी देवी एवं कुसुम देवी को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति व देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपित पति और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें