21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिउरी पुल रेलिंग से टेंपो की टक्कर में गोद से नदी में गिरा छह माह का बच्चा

मंझौल थाना पुलिस को सोमवार की शाम में एक महिला ने सूचित किया कि सिउरी पुल के रेलिंग से टेंपो टकराने के बाद उसका छह माह का बच्चा बूढ़ी गंडक नदी में गिर गया है.

मंझौल.

मंझौल थाना पुलिस को सोमवार की शाम में एक महिला ने सूचित किया कि सिउरी पुल के रेलिंग से टेंपो टकराने के बाद उसका छह माह का बच्चा बूढ़ी गंडक नदी में गिर गया है. थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी ने तत्काल पुलिस टीम को जांच पड़ताल के लिए पुल पर भेजा. पुलिस ने नदी में नाविकों को बच्चे की खोज में लगाया. लेकिन समाचार प्रेषण तक बच्चे का पता नहीं चल पाया. महिला पीड़िता की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा निवासी राजकुमार यादव की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई. घटनास्थल पर पीड़िता ने बताया कि वह बेगूसराय से बच्चे का इलाज करवा कर टेंपो से घर लौट रही थी. सिउरी पुल पर टेंपो के रेलिंग से टकराने के बाद छह माह का लड़का जो मेरी गोद में था़. वह नदी में फेंका गया. घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो को सीधा कर मौके से फरार हो गया. महिला घटनास्थल पर काफी हल्ला की, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद पीड़िता इसकी सूचना देने मंझौल थाना पहुंची. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर श्री कृष्णा सेतु सिउरी पुल पर काफी लोग जमा हो गये. लेकिन नाविकों के प्रयास के बावजूद बच्चे का अता पता नहीं चल पाया. समाचार प्रेषण तक नदी में बच्चे का खोज जारी था. मौके पर मंझौल पंचायत चार के मुखिया पीड़िता को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे थे.

गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबे किशोर का शव बरामद : मटिहानी.

नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट में रविवार को स्नान करने के क्रम में डूबे सोनापुर डीह निवासी प्रवीण झा के 16 वर्षीय पुत्र ओम झा का शव सोमवार को स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया. नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम लगातार शव की खोजबीन कर रही थी. लगभग 18 घंटे के बाद शव वाइब्रेशन के कारण गंगा नदी के ऊपरी सतह पर आ गया. जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया है. बताते चलें की रविवार को ओम झा अपने मित्रों के साथ नयागांव गंगा घाट में स्नान करने आया था. स्नान करने के कारण ही वह गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौके पर अंचलाधिकारी पृथा अखोरी, मुखिया अंकित कुमार नन्हे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें