13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे कचरों का अंबार, प्लास्टिक से नालियां हैं जाम

नगर निगम क्षेत्र में बजबजाती नालियां व सड़क किनारे कचरों का अंबार परेशानी का सबब बना हुआ है. प्लास्टिक की वजह से निगम क्षेत्र की कई नालियां जाम हैं. निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों का हाल यही है.

अनदेखी. शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर नगर निगम है उदासीन

बरसात से पूर्व निगम से नालियों की सफाई की मांग

गिरिडीह.

नगर निगम क्षेत्र में बजबजाती नालियां व सड़क किनारे कचरों का अंबार परेशानी का सबब बना हुआ है. प्लास्टिक की वजह से निगम क्षेत्र की कई नालियां जाम हैं. निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों का हाल यही है. शहरवासियों की शिकायत है कि आउटसोर्सिंग कंपनी प्रत्येक दिन वार्ड के सभी मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन नहीं करती. ऐसे में कचरा सड़क किनारे फेंक दिया जाता है. निगम क्षेत्र के अंतर्गत तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को डस्टबिन दिये जाने के बावजूद यह हाल है.

डस्टबिन का उपयोग नहीं हो रहा : किराना दुकानदारों को डस्टबिन एवं सब्जी वालों को बोरा रखने का आदेश दिया गया था. इसके तहत कुछ दुकानदारों ने तो डस्टबिन रखा, पर अधिकांश जगह इसकी अनदेखी हो रही है. नतीजतन सड़कों के किनारे गंदगी फैलती है. इससे नालियों के जाम होने की भी समस्या उत्पन्न हुई है. व्यावसायिक क्षेत्रों में दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं होने के कारण कचरा दुकान के सामने फेंक दिया जाता है. इससे एक ओर जहां आने-जाने वालों को परेशानी होती है, तो दूसरी ओर नाली में कचरा जाने से जाम की समस्या पैदा होती है. इससे दुर्गंध भी उत्पन्न होती है.होटलों का कचरा जाता है नालियों में : गद्दी मोहल्ला, टुंडी रोड, बड़ा चौक, मकतपुर, पंजाबी मोहल्ला, बरगंडा, पचंबा, व्हीटी बाजार, कोलडीहा, बरवाडीह आदि इलाकों में गंदगी देखी जा सकती है. कई होटलों व रेस्तरां से निकलने वाला कचरा नाली में जमा हो जाता है. कचहरी रोड के सुजीत कुमार का कहना है कि साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. जहां-तहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. पचंबा के दीपक कुमार का कहना है कि वार्डों के मोहल्लों में नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने नगर निगम से सफाई अभियान में तेजी लाने और बरसात के पूर्व सभी नालियों की सफाई कराने की मांग की है.

कोट::निगम ने किया साफ-सफाई करवाने का दावा

इधर, नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई हो रही है. शिकायत के आलोक में संबंधित एरिया में सफाई कर्मियों को भेज कर सफाई करायी जाती है.बॉक्स

सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के सामने फैली है गंदगी27 गिरिडीह – 42. पोस्टमार्टम हाउस के सामने फैली गंदगी

सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के सामने गंदगी फैली हुई है. कचरा का अंबार लगे होने के कारण दुर्गंध फैलती है. लिहाजा, इधर से गुजरने वाले को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नियमित सफाई नहीं होने के कारण कचरा जमा हो जाता है. यहां साफ-सफाई की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग कंपनी की है. लोगों का कहना है कि इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें