20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा-परसपानी मार्ग पर पिकअप में लादकर ले जायी जा रही 230 बोतलें विदेशी शराब जब्त

बिना नंबर के पिकअप से बिहार जा रहा था शराब, चालक फरार

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरगामा-परसपानी मार्ग पर पिकअप में लादकर ले जायी जा रही शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है. शराब की बोतलें बिना नंबर के पिकअप पर लादकर ले जायी जा रही थी. इसमें तकरीबन 230 बाेतल विदेशी शराब की खेप जब्त की गयी है. अब शराब असली है अथवा नकली, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्ती के क्रम मे सूचना पर कार्रवाई की गयी है. इसमें पिकअप पर लदे शराब को पथरगामा बाजार घुसने के पहले ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने पहले तो रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस का वाहन देखकर चालक भागने लगा. पुलिस ने जब पीछा किया तो चालक देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुूआ. पुलिस ने वाहन की जांच की तो छह प्लास्टिक के बोरे में कुल 230 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वाहन मालिक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया गया है. थाना प्रभारी कृष्णा साहा, पुअनि रौशन कुमार, योगेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी इस अभियान में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें