पूर्णिया. पूर्व सांसद का आदमी बताकर मरीज के परिजन से ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए मरीज के परिजनों का आरोप है कि ठग ने पहले ऑपरेशन कराने के नाम पर उनसे 1500 रुपये ऐंठ लिये और अब जांच के नाम पर एक हजार रुपये की मांग कर रहा था. इसके बाद उन्हें शक हुआ. पूछताछ में पूर्व सांसद का आदमी बताये जाने की बात पूरी तरह फर्जी निकली.इसके बाद लोगों ने ठग को पकड़कर डायल 112 के पुलिस के हवाले कर दिया. ठगी का यह पूरा मामला सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में उजागर हुआ. ठगी के शिकार मरीज पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी शोहराब आलम है. ठगी के शिकार हुए मरीज शोहराब आलम की मां असगरी बेगम ने बताया कि 24 मई को ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का हाथ कट गया था. घटना के बाद वह अपने बेटे का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में कर रही है. इसी दौरान एक दलाल आया और उसने खुद को एक पूर्व सांसद का आदमी बताते हुए बेहतर तरीके से इलाज करवाने का भरोसा दिलाया. वह उसकी बातों में आ गयी. दलाल ने पिछले तीन दिनों में ब्लड टेस्ट और कई दूसरे टेस्ट के एवज में पहले 500 और फिर 1000 रुपये ले लिये. सोमवार को वह ऑपरेशन कराने का हवाला देकर एक हजार रुपये लेने आया. इसके बाद उनका शक हुआ और उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शातिर ठग को पकड़ लिया गया. पूछताछ में ठग के दावे फर्जी निकले, जिसमें उसने खुद को एक पूर्व सांसद का आदमी बताया था. हंगामे की आवाज सुनकर डॉक्टर विकास कुमार वार्ड में पहुंचे और गार्ड्स की मदद से ठग को पकड़ लिया गया. केहाट थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मरीज के परिजन ने थाने में पकड़ा गया ठग के खिलाफ आवेदन दिया है. पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है