24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से बकरी चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

दोनों चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर की पीटाई, पुलिस को सौंपा

थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव में रविवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे नक्षत्र यादव के दरवाजे पर चार चोर सफेद कार लगा कर बकरी चोरी कर रहा था. जिसे गृह स्वामी व ग्रामीणों ने दो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि अंधेरा का फायदा उठा कर दो चोर फरार हो गया. ग्रामीणों ने कार को भी जब्त कर लिया. पकड़ाये चोर को ग्रामीणों ने जमकर कर धुनाई कर चोर व कार को पुलिस को हवाले कर दिया. इधर, फलका पुलिस ने बकरी मालिक नक्षत्र यादव के आवेदन पर चारों चोर पर मामला दर्ज कर पकड़ाये दो चोर जीतन महलदार साकिन रुच्देव सिमरिया सुनील को वर्मा साकिन लोहनी को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. बकरी मालिक नक्षत्र यादव ने थाना में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि बीती रात की सुबह तीन बजे जब में दरवाजे पर पहुंचा देखा कि सड़क पर सफेद कार खड़ी कर चार चोर मिलकर मेरे काले रंग का बकरी और पड़ोसी का बकरी को चोरी कर रहा है. इसको देख कर मैंने हल्ला किया. एक चोर सुनील वर्मा कार पर बैठकर कार को स्टार्ट कर रहा था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. जबकि दूसरे चोर जीतन महलदार को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो चोर परवेज आलम पोठिया व परदेशी केशरी लोहनी निवासी भागने में कामयाब हो गया. इधर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गोपाल पट्टी निवासी नक्षत्र यादव के आवेदन पर चारों चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार दो चोर को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार दो चोर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल करने वाले कार को जब्त कर लिया गया है. थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव में रविवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे नक्षत्र यादव के दरवाजे पर चार चोर सफेद कार लगा कर बकरी चोरी कर रहा था. जिसे गृह स्वामी व ग्रामीणों ने दो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि अंधेरा का फायदा उठा कर दो चोर फरार हो गया. ग्रामीणों ने कार को भी जब्त कर लिया. पकड़ाये चोर को ग्रामीणों ने जमकर कर धुनाई कर चोर व कार को पुलिस को हवाले कर दिया. इधर, फलका पुलिस ने बकरी मालिक नक्षत्र यादव के आवेदन पर चारों चोर पर मामला दर्ज कर पकड़ाये दो चोर जीतन महलदार साकिन रुच्देव सिमरिया सुनील को वर्मा साकिन लोहनी को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया. बकरी मालिक नक्षत्र यादव ने थाना में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि बीती रात की सुबह तीन बजे जब में दरवाजे पर पहुंचा देखा कि सड़क पर सफेद कार खड़ी कर चार चोर मिलकर मेरे काले रंग का बकरी और पड़ोसी का बकरी को चोरी कर रहा है. इसको देख कर मैंने हल्ला किया. एक चोर सुनील वर्मा कार पर बैठकर कार को स्टार्ट कर रहा था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. जबकि दूसरे चोर जीतन महलदार को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो चोर परवेज आलम पोठिया व परदेशी केशरी लोहनी निवासी भागने में कामयाब हो गया. इधर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गोपाल पट्टी निवासी नक्षत्र यादव के आवेदन पर चारों चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार दो चोर को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार दो चोर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल करने वाले कार को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें