बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन सीमांचल में भी असर दिखा रहा है. रेमल तूफान का आंशिक असर कटिहार में भी देखने को मिला. इस साइक्लोन की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. साथ ही सुबह से चल रही तेज हवाओं के कारण लोगों को गर्मी से पूरी हद तक राहत मिली. हालांकि सुबह से मौसम में बदलाव होने के साथ आसमान में बादल लगाते हुए नजर आये. लेकिन बारिश नहीं हुई. लेकिन चल रही तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाते हुए भरपूर आनंद पहुंचाया. सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अहले सुबह तो धूप निकली इसके बाद तापमान में थोड़ी गर्मी महसूस की गयी. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया तेज हवाओं के झोंके से मौसम को सुहाना कर दिया. उसके बाद सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाने और हवा से बादल के उड़ने का सिलसिला चलता रहा. मौसम के बदलाव होने का पूरा श्रेय बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन को जाता है. हालांकि इस बदलते मौसम के साथ लोगों ने गर्मी से काफी हद तक राहत महसूस किया है. पिछले दिनों से पर रही गर्मी से लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी. सुबह होती नहीं की सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लोग बारिश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ताकि इस प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. इधर बंगाल की खाड़ी से उठने वाला रेमल साइक्लोन सोमवार को इस गर्मी से निजात दिलाने में काफी हद तक प्रभावी रहा. जिससे लोगों ने चैन की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है