समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने रेमल चक्रवात के मद्देनजर सभी पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करते हुए रेमल तूफान के दौरान तेज हवाएं एवं बारिश के कारण होने वाली क्षति को कम करने तथा जान माल के सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत सहित सभी पदाधिकारी को रेमल चक्रवात के मद्देनजर अलर्ट व एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएम ने जिलेवासियों से भी रेमल चक्रवात के दौरान सतर्कता एवं सावधानी बरतने, चक्रवात के दौरान होनेवाला दुर्घटना व क्षति को कम करने को लेकर पेड़ के नीचे, कमजोर आधारभूत संरचना, झोपड़ी में शरण नहीं लेने तथा चक्रवात के समय अपने ही घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. बैठक में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव से अगले तीन से चार दिनों तक कटिहार जिले में भी तेज हवा एवं बादल के गरज के साथ भारी बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना जतायी गयी है. जिसके कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों के आमलोगों के जीवन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता सकता है. कहीं-कहीं आकाशी बिजली गिरने के साथ अन्य प्रकार के दुर्घटना तथा तेज हवा के कारण झोपड़ी के छत, बिजली के खंभे गिरने के अन्य प्रकार की क्षति होने की संभावना है. इसके कारण कटिहार जिले के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है. इससे निपटने तथा रेमल चक्रवात के समाप्ति के पश्चात् यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त खंभे व तार की मरम्मति कर विद्युत बहाल कराने को लेकर कार्यपालक अभियंता विद्युत को क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन करने, आपसी समन्वय स्थापित करते हुए क्षतिग्रस्त खंभे व तार की मरम्मति कराते हुए बिजली बहाल कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने दिया है.
अफवाहों पर ध्यान न दें : एसपी
बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने आमलोगों से रेमल चक्रवात से संबंधित किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारिक सोशल मीडिया एवं वेबसाइट द्वारा जारी चेतावनी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित अफवाह की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे विद्युत से संबंधित कार्य के कारण हो रहे विद्युत कटौती से संबंधित जानकारी के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति नियमित रूप से जारी करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई, मनिहारी, जिले के सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है