हबीबपुर के सदरुद्दीनचक स्थित ससुराल में रेशमा (30) की हत्या किये जाने के बाद पुलिस ने कांड के मुख्य आरोपित पति की गिरफ्तारी की पुष्टि की. सोमवार तड़के सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद मृतका के मायके पक्ष के करीब 25-30 लोग थाना पहुंच गये. थाना पहुंचे लोगों की मांग थी कि गिरफ्तार आरोपित को पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दे और उसे थाना में ही सबक सिखाये. मायके पक्ष के लोगों ने गिरफ्तार आरोपित मो परवेज को सबक सिखाने के लिए उन लोगों के हवाले करने की भी बात कही. हंगामा करते हुए मृतका के परिजन व रिश्तेदार थाना के हाजत के पास तक पहुंच गये. इस बात की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष थाना पहुंचे. और हंगामा कर रहे लोगों को वीडियो बना कर उनके विरुद्ध थाना में हंगामा करने के आरोप में केस दर्ज करने की चेतावनी दी. तब जाकर कहीं भीड़ शांत हुई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि मामले में गिरफ्तार आरोपित अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद का बयान देकर मामले को हल्का करना चाह रहा है. परिजनों ने रेशमा के 80 हजार रुपये चोरी कर उसे खर्च किये जाने का विरोध करने पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों में खुद थाना पहुंच सरेंडर करने की चर्चा रेशमा हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये मृतका के पति मो परवेज की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार तड़के सुबह मो परवेज खुद ही थाना पहुंच गया था. इससे पहले हबीबपुर पुलिस ने परवेज के घर जाकर उसके परिजनों पर दबिश बनायी थी. वहीं परिजनों को अगले दिन थाना बुलाने पर परवेज डर गया था. जिसके बाद सोमवार सुबह उसने थाना पहुंच सरेंडर कर दिया. इधर कुछ लोगों के बीच चर्चा थी कि वापस लौटने के बाद परवेज पहले नवगछिया के किसी थाना में सरेंडर करने पहुंचा था. वहां से वह हबीबपुर थाना पहुंचा गया. हालांकि पुलिस ने उसे घूमते हुए गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है. घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया था किशनगंज रेशमा की हत्या के बाद कांड का मुख्य अभिुयक्त मृतका का पति मो परवेज फरार हो गया था. गिरफ्तारी के बाद परवेज ने पुलिस को जानकारी दी कि घटना को अंजाम देने के बाद वह किशनगंज स्थित अपने एक मित्र के पास भागकर पहुंच गया था. वहां से रविवार रात जानकारी मिली कि पुलिस ने मामले में परिवार के सभी लोगों को गिरफ्तारी करने की धमकी दी है. इसके बाद वह सोमवार सुबह हबीबपुर पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है