24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: राजा राममोहन राय ने 1809 में भागलपुर कलेक्ट्रेट में किया था कार्य

स्वाभिमान की ओर से मंदरोजा स्थित शिक्षण संस्थान में सोमवार को आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन राय जयंती सप्ताह के तहत संगोष्ठी हुई.

स्वाभिमान की ओर से मंदरोजा स्थित शिक्षण संस्थान में सोमवार को आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन राय जयंती सप्ताह के तहत संगोष्ठी हुई. वक्ताओं ने कहा कि राजा राममोहन राय की भागलपुर से जुड़ी कई यादें हैं. भारतीय पुनर्जागरण के जनक राजा राममोहन राय ने 1809 में भागलपुर कलेक्ट्रेट में लगभग एक वर्ष तक सिरिस्तेदार अर्थात कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि डॉ नवल किशोर सिंह ने कहा कि राजा राममोहन राय समाज सुधार के अग्रदूत थे. इस मौके पर प्रेम कुमार सिंह, जय कुमार शर्मा, अजय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ

थिरकन डांस एकेडमी की ओर से बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप एकेडमी प्रशाल में सोमवार से पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कार्यशाला में 15 बच्चों ने हिस्सा लिया. सिलीगुड़ी से आये डांस प्रशिक्षक आशिक सरकार ने बच्चों को पहले दिन शास्त्रीय नृत्य, कंटेम्परी व क्रिएटिव डांस का प्रशिक्षण दिया. एकेडमी के डांस डायरेक्टर बॉबी ने बताया कि आशिक सरकार ने डांस दिवाने सीजन-फोर में टॉप टेन में, डांस बांग्ला डांस में सेमी फायनलिस्ट रह चुका है. साथ ही दुबई व यूएसए के बच्चों को ऑनलाइन डांस का प्रशिक्षण दे चुके हैं.

आधार शिडिंग के लिए नहीं पहुंचे पदाधिकारी, लाभार्थी लौटे

जगदीशपुर अंचलाधिकारी की ओर से सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में जमाबंदी की आधार शिडिंग के लिए शिविर शुरू करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन शिविर में कोई पदाधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे. माकपा के जिला इंचार्ज दशरथ प्रसाद ने बताया कि वे खुद लाभार्थी थे. अपनी समस्या के लिए थाना परिसर पहुंचे और लगातार तीन घंटे तक शिविर में पदाधिकारी व कर्मचारी के पहुंचने का इंतजार किया. उनके अलावा 30 से अधिक लाभार्थी शिविर से लौटने को विवश हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें