समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन से पवन एक्सप्रेस में लीची की लोडिंग शुरू हो गई है. तीसरे दिन सोमवार को रेलवे को 304 पेटी लीची के लदान से 18,334 रुपये का राजस्व आया. सोमवार को सीनियर डीसीएम सूची सिंह के देखरेख में लीची की लोडिंग की गई. मॉनिटरिंग करते हुए उन्होंने किसी तरह की भी लापरवाही नहीं करने की हिदायत भी दी. इस दौरान वाणिज्य विभाग के टीम लीची की लोडिंग के लिए लगी रही. बताते चलें कि पवन एक्सप्रेस में एक एसएलआर रेलवे के पास है जबकि दूसरा लीज पर है. ऐसे में व्यापारियों को लीची लोडिंग में सुविधा हो इसका ध्यान रखा गया है. पूसा फार्म के तीन व्यापारी राजीव कुमार, आशुतोष झा, राज किशोर ने लीची लोडिंग करवा रहे हैं. ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने के बाद एसएलआर में लीची की लोडिंग की गई. मौके पर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, मुबानी निरीक्षक दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक एसके झा, पंकज कुमार सहित पूरी टीम मौजूद थी. इधर, जंक्शन के पार्सल विभाग की मानें तो 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी 3.9 टन लीची की लोडिंग की जा रही है. अहमदाबाद सहित विभिन्न शहरों के लिए लोडिंग हो रही है. 300 से लेकर 305 पेटी लीची की लोडिंग रोजाना की जा रही है. जिससे रेलवे को अब अच्छा खासा राजस्व आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है