26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची यूथ फेलोशिप की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला शुरू

जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला बेथेसदा स्कूल परिसर में सोमवार से शुरू हुई. पाठशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि बिशप सीमांत तिर्की ने किया़

रांची. जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला बेथेसदा स्कूल परिसर में सोमवार से शुरू हुई. पाठशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि बिशप सीमांत तिर्की ने किया़ उन्होंने बाइबल के वचन के आधार पर बच्चों को संदेश दिये. कहा कि बाइबल में याकूब के 12 पुत्रों में युसुफ का जिक्र आता है. परमेश्वर ने युसुफ के लिए योजनाएं बनायी और उसे ऊंचाई पर पहुंचाया. उसी तरह ईश्वर हमारे जीवन के लिए भी योजना बनाता है, बस हमें उस पर भरोसा रखना है. बाइबल पाठशाला का मुख्य वचन यर्मियाह 29 :1 है, जिसमें कहा गया है : क्योंकि यहोवा की यह वाणी है जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय में करता हूं, उन्हें मैं जानता हूं. वे हानि के नहीं वरन कुशल की ही है और अंत में मैं तुम्हारी आशा पूरी करूंगा. इससे पूर्व बच्चों और शिक्षकों ने मॉडरेटर बंगला के सामने स्थित स्मरण पत्थर से लेकर स्कूल परिसर तक प्रोसेशन निकाला. प्रार्थना के बाद पाठशाला की शुरुआत हुई. पहले दिन 350 से अधिक बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर रेव्ह अशेषण बागे, होबिन डांग, गिडियन सुरीन, प्रवीण टोपनो, ओषित लकड़ा, आरवाइएफ की अध्यक्ष स्टेफी लुुगून, उपाध्यक्ष निलेश खलखो, सचिव उज्ज्वल डांग, संयुक्त सचिव ओरीसन लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें