मोकामा. मोकामा थाने के बरही टोला में दुकानदार मोहम्मद नसीम उर्फ हीरा के बंद पड़े घर से 15 लाख मूल्य के जेवर की चोरी हो गयी. पीड़ित के मुताबिक डेढ़ सौ ग्राम सोना और एक हजार ग्राम चांदी के जेवर गोदरेज तोड़कर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कारोबारी परिवार के साथ कोलकाता गया था. वहां से वापस लौटने पर कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था. कमरे के अंदर पीड़ित दाखिल हुआ तो उसकी नींद उड़ गयी. कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. वहीं लाखों मूल्य का स्वर्ण आभूषण पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया था. उसने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. अनुमान लग रहा है कि छत के रास्ते उचक्के घर के अंदर घुसे. वहीं किसी परिचित ने ही लाइनर का काम किया. दंपती के दो-तीन दिनों तक बाहर रहने की सूचना उचक्कों को दी गयी. उचक्कों ने निर्भीक होकर वारदात को अंजाम दिया और लाखों का जेवर लेकर चलते बने. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि घर में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है. लेकिन इसमें एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है