वरीय संवाददाता, धनबाद,
सरायढेला थाना क्षेत्र के द ओवल मॉल के सामने पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने सरेआम चिकित्सक की पत्नी रूप मिश्रा की चेन छीन ली. घटना की सूचना देने के आधे घंटे के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. थककर पीड़िता जाने लगी, तब पुलिस पहुंची. तब तक अपराधी दूर निकल चुके थे. पीड़िता के पति डॉ राजेश रंजन चौबे जामताड़ा में अपना अस्पताल चलाते हैं. जामताड़ा निवासी रूपा मिश्रा भुईफोड़ मंदिर के निकट एक्रोपोलिस में रहने वाली अपनी बड़ी गोतनी श्वेता सुरभि और बच्चों के साथ ओजेन गैलेरिया आयी हुई थी. सभी ऑटो से उतरकर सड़क पार करने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन कर सरायढेला स्टील गेट की तरफ फरार हो गये. घटना के बाद रूपा ने शोर मचाते हुए अपराधियों का पैदल पीछा किया. लेकिन वे हाथ नहीं आये. इसके बाद तुरंत सरायढेला थाना को जानकारी दी गयी. पुलिस के पहुंचने में काफी विलंब हुआ. इसके बाद लोगों ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद सरायढेला पुलिस पहुंची.अपार्टमेंट के नीच से कर रहे थे रेकी :
घटना के बाद जब मॉल द ओवल में लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला गया, तो पता चला कि बाइक सवार अपराधी पहले से ही मॉल के बाहर मौजूद थे. जैसे उन्हें पता था कि वह सभी लोग ऑटो से यहीं उतरेंगे. जैसे ही दोनों महिला और बच्चे उतरे और सड़क पार करने का प्रयास किया, वैसे ही झपट्टा मार कर अपराधी फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है