टीएमबीयू के सीनेट हॉल में सोमवार को एनएसएस के बैनर तले माय भारत पोर्टल के लिए पंजीकरण से संबंधित ट्रेनिंग एनएसएस के छात्रों व अधिकारियों को दी गयी. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डाॅ राहुल कुमार ने कहा कि माय भारत पोर्टल को आने वाले समय में शिक्षा के साथ रोजगार व शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. डीएसडब्ल्यू ने स्वयंसेवकों व छात्रों से कहा कि अपने को इस पोर्टल पर पंजीकृत करें. ताकि विवि का नाम राज्यस्तर पर हो सके. कार्यक्रम को प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह व डीओ अनिल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. बताया गया कि कार्यक्रम में बीएलएस कॉलेज नवगछिया व अर्जुन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन को छोड़ कर सभी 28 एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी व उन कॉलेजों के पांच-पांच स्वयंसेवकों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता पाठक ने किया.
टीएमबीयू की बॉल बैडमिंटन टीम आज चेन्नई के लिए होगी रवाना
टीएमबीयू की बॉल बैडमिंटन की नौ सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह कविगुरू एक्सप्रेस से चेन्नई के लिए रवाना होगी. सभी खिलाड़ी पहले हावड़ा जायेंगे. इसके बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे. टीम चेन्नई के जेपीआर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टीम में सैफ अली, सूरज कुमार, अभिषेक राज, घनश्याम कुमार, प्रणव कुमार, पुष्कर कुमार, आदित्य राज, आशिफ हुसैन व शुभम कुमार शामिल हैं. विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कुलपति की पहल पर टीम को भेजा गया है. विवि सूत्रों के अनुसार टीम को जाने की अनुमति तो मिली है, लेकिन विवि से राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में खेल सचिव ने अपने स्तर से टीम के जाने आदि व्यवस्था के लिए राशि टीम मैनेजर को उपलब्ध करा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है