World Menstrual Hygiene Day: पीरियड्स महिलाओं की जिंदगा का अहम हिस्सा है. यह एक प्राकृतिक क्रिया है, जिससे सभी महिलाएं हर महीने गुजरती हैं. इस दौरान महिलाओं को कई तरफ की समस्याएं से गुजरना पड़ता है. डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स का भी मानना होता ह कि महिलाओं को पीरियड्स दौरान साफ-साफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इसकी कमी के कराण उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है. चलिए जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे, महत्व और थीम…
पहली बार कब मनाया गया था मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे
वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पहली बार साल 2014 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत जर्मन की एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएएसएच (WASH) यूनाइटेड ने किया था. इसकी के साथ हर साल 28 मई को ही वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है.
वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे का महत्व
वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानी मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का महत्व सबसे खास है. इसमें मासिक धर्म के बारे में लोगों को बेहतर समझ और स्वच्छ और सुरक्षित के प्रति बढ़ावा देना है. मासिक धर्म के बारे में बेहतर शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने भी इस दिन का मुख्य उद्देश्य होता है. ताकि महिलाओं को अपने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
Also Read: 12 महीने के बच्चे को क्या नहीं खिलाना चाहिए? डायटीशियन से जानिए
वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे 2024 की थीम
वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे 2024 की थीम ” #पीरियडफ्रेंडलीवर्ल्ड।” #PeriodFriendlyWorld है. गौरतलब है कि Menstrualhygieneday.org के अनुसार, “#PeriodFriendlyWorld में मासिक धर्म से जुड़े मिथ्य और वर्जनाएं इतिहास बन गई हैं. यह एक ऐसी दुनिया है जहां हर कोई उन उत्पादों, पीरियड शिक्षा और पीरियड-अनुकूल बुनियादी ढांचे तक पहुंच सकता है जिनकी उन्हें ज़रूरत है. एक संदेश के साथ, हम ज़ोरदार हैं” बता दें आज वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन दिवस मनाया जा रहा है.
Also Read: टॉप 4 पीरियड दर्द से राहत टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.