Upcoming OTT Releases This Week: इस हफ्ते 28 मई को एक लंबे इंतजार के बाद पंचायत सीजन 3 मेकर्स ने रिलीज कर दिया. अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. इस वीक कई लोकप्रिय मूवीज और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. लिस्ट में रणदीप हुड्डा की मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, डेढ़ बीघा जमीन, इल्लीगल 3 शामिल है. चलिए आपको बताते हैं इसे कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
पंचायत सीजन 3 और इल्लीगल इस ओटीटी पर हो रही रिलीज
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव स्टारर पंचायत सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. सीजन 3 की कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां पर खत्म हुई थी. इस सीजन कहानी में मेकर्स ने नया ट्विस्ट लाया है. साथ ही में इस बार सचिव जी और रिंकी के बीच दर्शकों को प्यार देखने को भी मिलेगा. वहीं, नेहा शर्मा और अक्षय ओबेरॉय की कानूनी ड्रामा ‘इल्लीगल सीजन 3’ 29 मई से जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. बता दें कि इसके दोनों सीजन को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था.
Panchayat 3 को बनाने में क्यों लगा इतना वक्त, नीना गुप्ता बोलीं- इसमें देरी हुई क्योंकि हमने…
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज
रणदीप हुड्डा की मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को दर्शकों और क्रिटक्सि से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. ये वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड है. मूवी रणदीप ने काफी दमदार एक्टिंग की है. ये 28 मई से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ 31 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस मूवी में प्रतीक गांधी के साथ-साथ खुशाली कुमार है. इसकी कहानी दहेज प्रथा की गहरी जड़ पर प्रकाश डालती है. एक परिवार अपनी बेटी की शादी बड़े घर में कराना चाहता है और इसके लिए 45 लाख रुपये बतौर दहेज में देता है.