लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों के लिए एक जून को मतदान होना है. वहीं चार जून को इसका परिणाम आएगा. इससे पहले सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बयानबाजी का दौर भी जारी है. जिसमें कुछ शब्दों का काफी प्रयोग किया जा रहा है, जैसे खटाखट, फटाफट और चटाचट. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम जीतन राम मांझी ने भी इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हुए तेजस्वी यादव पर उन्हीं के स्टाइल में पलटवार किया है.
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर जीतन राम मांझी ने मंगलवार को एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 4 जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगें… धका धक, धका धक, धका धक, EVM पर आरोप लगेगा, फटा फट, फटा फट, फटा फट, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट, चटा चट, चटा चट.
दरअसल, इस लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव हर दिन चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह अब तक 200 से ज्यादा जनसभा कर चुके हैं. इस दौरान वह अपने खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला बोलते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कई सभाओं में कहा कि, माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को खाते में मिलेगा एक लाख खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गयी सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक. तेजस्वी ने बीते दिनों बीजेपी पर हमला करते हुए यह भी कहा था कि टन टनाटन टन टन टारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोमवार को आरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और पांच जून के बाद गरीब महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे खटाखट, खटाखट, खटाखट.
Also Read: काराकाट में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को एक मंच पर देख कर भीड़ हुई बेकाबू, तोड़ी कुर्सियां