23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की हत्या मामले में आरोपी के पिता समेत 14 गिरफ्तार, भेजे गए होटवार जेल

रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की हत्या मामले में आरोपी के पिता समेत 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत में पेश करने के बाद इन्हें होटवार जेल भेज दिया गया.

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू मोड़ पर अवैध रूप से चल रहे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल के डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या और मारपीट मामले में रांची पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बार अवैध रूप से चल रहा था. उत्पाद विभाग ने बार का लाइसेंस उदय शंकर सिंह के नाम से 20 अप्रैल 2024 को दिया था, लेकिन उदय शंकर सिंह ने बार चलाने के लिए लीज पर विशाल सिंह को दे दिया था.

होटवार जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को रांची की कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार भेज दिया गया है. इनमें डीजे संचालक संदीप की हत्या करनेवाले अभिषेक उर्फ विक्की सिंह (सेल सिटी, फ्लैट संख्या 8/ए ब्लॉक, ई-9, न्यू पुंदाग, रांची) को सोमवार को गया से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार को अभिषेक के पिता अशोक कुमार सिंह (65 वर्ष) व तीन दोस्तों प्रतीक (वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर को रामगढ़ के बिजुलिया स्थित संसार सेथ रेसिडेंसी), मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन (गाड़ी होटवार, खेलगांव ) और समरुद्दीन (एदलहातू, मोरहाबादी से) को गिरफ्तार किया गया है. प्रतीक मूल रूप से पटना जिले के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ स्थित वैष्णव विल्प अपार्टमेंट का रहनेवाला है.

चुटिया थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज
मारपीट के आरोप में बार के मालिक उदय शंकर सिंह, बार का लीज होल्डर विशाल सिंह सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर अलग-अलग तीन प्राथमिकी चुटिया थाना में दर्ज करायी गयी हैं. पहली प्राथमिकी मृतक डीजे संचालक संदीप के मित्र व बार के मैनेजर शुभम कुमार के बयान पर अभिषेक उर्फ विक्की, उसके पिता अशोक सिंह, समरुद्दीन उर्फ छोटू, प्रतीक व मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरी प्राथमिकी अभिषेक सिंह ने बार के मालिक, लीज होल्डर सह संचालक, मैनेजर, बाउंसर व अन्य के खिलाफ दर्ज करायी है, जबकि तीसरी प्राथमिकी बार के मालिक उदय शंकर सिंह के बयान पर अभिषेक व उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट को लेकर दर्ज करायी है.

पिता ने हथियार छिपाया व भागने में की मदद
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एक्सट्रीम स्पोर्टस बार में मारपीट के बाद अभिषेक सिंह अपने दोस्तों प्रतीक, मृत्युंजय यादव और समीरुद्दीन के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान बनाया था. इसके बाद अभिषेक सिंह सेल सिटी स्थित किराये के घर में जाकर राइफल लिया और बार में पहुंचकर डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या कर दी. इसके बाद पार्किंग मे जाकर उसने कई गोली बार के शीशे पर चलायी. वहीं घटना के बाद राइफल को छिपाने और अभिषेक को भगाने में उसके पिता अशोक सिंह ने मदद की. इस कारण उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि मारपीट को लेकर एक्सट्रीम बार के मालिक, लीज होल्डर, बाउंसर व स्टाफ सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: रांची के एक्सट्रीम बार में युवती को छेड़ने पर हुआ था विवाद, रायफल से DJ बजानेवाले को मार दी थी गोली, 3 अरेस्ट, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें