16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कोलंबा कॉलेज में 3460 सीट पर नामांकन शुरू

संत कोलंबा कॉलेज में सत्र 2024-28 के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

हजारीबाग.

संत कोलंबा कॉलेज में सत्र 2024-28 के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस सत्र के लिए 19 विषयों में कुल 3460 सीट पर नामांकन चांसलर पोर्टल से होगा. इसके लिए चांसलर पिरताल से आवेदन शुरू हो गया है. नामांकन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून तक है. संत कोलंबा कॉलेज की स्थापना वर्ष 1899 ई में हुई थी. सबसे पुराना कॉलेज होने के कारण और इस कॉलेज का गौरवशाली इतिहास होने के कारण विद्यार्थी अपना नामांकन इस कॉलेज में करवाकर अपने आपको गौरान्वित मानते हैं. 1992 ई में यह कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय का अंगीभूत कॉलेज बन गया. कॉलेज में सिर्फ कला व विज्ञान के विभिन्न विषयों में स्नातक व स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम चलते हैं.

स्नातक के 19 विषयों में पढ़ाई :

संत कोलंबा कॉलेज में दो पाठ्यक्रम में 17 विषय व व्यवसायिक पाठ्यक्रम में तीन विषय की पढ़ाई होती है. इस वर्ष अर्थशास्त्र विषय में चांसलर पोर्टल से 320 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. इसी तरह अंग्रेजी में 400 सीट, भूगोल में 320 सीट, इतिहास में 400 सीट, राजनीति विज्ञान में 400 सीट, दर्शनशास्त्र में 120 सीट, मनोविज्ञान में 120 सीट, संस्कृत में 120 सीट, उर्दू में 120 सीट , हिंदी में 320 सीट, बनस्पति शास्त्र में 40 सीट, रसायन शास्त्र में 120 सीट, भुगर्भशात्र में 120 सीट, गणित में 150 सीट, भौतिकी में 120 सीट, जन्तु विज्ञान में 50 सीट व पर्सियन में 120 सीट पर नामांकन होगा.

व्यवसायिक पाठ्यक्रम में तीन विषय : संत कोलंबा कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रम में तीन विषयों की पढ़ायी होती है. इसमें प्रत्येक वर्ष 200 सीट पर नामांकन लिया जाता है. बीसीए में 50 सीट, बायोटेक्नॉलोजी में 50 सीट व बीएड में 100 सीट निर्धारित है. विद्यार्थी चांसलर पोर्टल से 15 जून तक बीसीए व बायोटेक्नॉलोजी में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीएड में नामांकन का कार्यक्रम चांसलर पोर्टल में माध्यम से बाद में आयेगा.

सात विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ायी :

संत कोलंबा कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) के सात विषयों की पढ़ायी होती है. इसमें प्रत्येक वर्ष 616 सीट पर नामांकन होता है. अंग्रेजी विषय में 64 सीट पर नामांकन होता है. अर्थशास्त्र में 64 सीट, हिंदी में 120 सीट, इतिहास में 64 सीट, राजनीति विज्ञान में 64 सीट, दर्शनशास्त्र में 120 सीट व रसायनशास्त्र में 120 सीट पर नामांकन होता है. पीजी में भी नामांकन चांसलर पोर्टल से लिया जाता है. इसके लिए अभी तक नामांकन कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें