13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर नल जल योजना में देश के 100 पिछड़े प्रखंडों में झारखंड के 14 प्रखंड शामिल

जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में चल रही हर घर नल जल योजना की प्रगति काफी धीमी है. हर घर नल जल योजना में देश के 100 पिछड़े प्रखंडों में झारखंड के 14 प्रखंड भी शामिल हैं.

झारखंड के 29.11 लाख घरों तक नहीं पहुंचा नल से जल

पलामू के मोहम्मदगंज प्रखंड के सिर्फ 39 घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल

सतीश कुमार, रांची

जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में चल रही हर घर नल जल योजना की प्रगति काफी धीमी है. हर घर नल जल योजना में देश के 100 पिछड़े प्रखंडों में झारखंड के 14 प्रखंड भी शामिल हैं. झारखंड के इन 14 प्रखंड़ों के कुल 3,39,075 घरों में से सिर्फ 25,633 घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंच पाया है. इन प्रखंड़ों में औसत प्रगति सिर्फ 7.56 प्रतिशत ही है. पलामू के मोहम्मदगंज प्रखंड की स्थिति सबसे खराब है. यहां के 9,699 घरों में से सिर्फ 39 घरों में पाइपलाइन से पानी पहुंच पाया है. 11 प्रखंड़ों की प्रगति 10 प्रतिशत से भी कम है. पांच वर्ष बीतने के बाद भी राज्य के लगभग 29.11 लाख घर अब भी प्राकृतिक जल स्रोत पर निर्भर हैं. वर्ष 2019 में शुरू हुई केंद्र प्रायोजित जल जीवन मिशन की योजना दिसंबर 2024 में समाप्त हो रही है. झारखंड समेत कई राज्यों में यह योजना अब भी अधूरी है. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कुल घरों की संख्या 62.30 लाख है. इसमें से अब तक सिर्फ 33.18 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच पाया है. यह कुल घरों की संख्या का लगभग 54 प्रतिशत है. नल जल योजना में राष्ट्रीय औसत 76.61 प्रतिशत है. अब भी झारखंड राष्ट्रीय औसत से लगभग 23 प्रतिशत पीछे चल रहा है.

सिमडेगा की स्थिति राष्ट्रीय स्तर से बेहतर, पाकुड़ की सबसे खराब

जल जीवन मिशन योजना में सिमडेगा जिला की स्थिति राष्ट्रीय स्तर से बेहतर है. यहां पर 85.51 प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा चुका है. यहां पर कुल घरों की संख्या एक लाख 30 हजार 131 है. इसमें से एक लाख 11 हजार 279 लाख घरों तक पानी पहुंचाया गया है. लातेहार, गिरिडीह और लोहरदगा जिले में प्रगति 70 प्रतिशत से अधिक है. राज्य में सबसे खराब स्थिति पाकुड़ जिला की है. यहां पर अब तक सिर्फ 12.61 प्रतिशत घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंच पाया है. वहीं गोड्डा जिला में 18.95 प्रतिशत घरों तक ही नल जल पहुंच पाया है.

पिछड़े प्रखंड़ों में नल जल योजना की स्थिति

जिला-प्रखंड-कुल घर- घरों में पहुंचा पानी-प्रतिशत

गढ़वा-कांडी-23,617-4,686-19.84

गढ़वा-सगमा-7,433-91-1.22

गोड्डा-मेहेरमा-32,372-2,623-8.10

जामताड़ा-करमाटांड-21,068-680-3.23

पाकुड़-हिरनपुर-20,087-597-2.97

पाकुड़-महेशपुर-57,166-4,140-7.24

पाकुड़-पाकुड़-75,559-5,988-7.92

पलामू-हैदरनगर-14,194-245-1.73

पलामू-मोहम्मदगंज-9,699-39.0.40

पलामू-पिपरा-6,921-742-10.42

पश्चिमी सिंहभूम-झींकपानी-11,200-314-2.80

साहिबगंज-मंदरो-21,072-1,722-8.17

साहिबगंज-साहिबगंज-17,436-1,940-11.13

साहिबगंज-तालझरी-21,251-1,826-8.59

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें