काफी देर तक दोनों घायल महिला पड़ी रही, मदद के लिए नहीं पहुंचा कोई पूर्णिया/ पूर्णिया पूर्व. पिकअप गाड़ी की ठोकर से टोटो सवार दो महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी रिंग रोड के पास हुई. दोनों महिला बेलौरी स्थित गोढ़ी टोला वार्ड नंबर 44 की रहने वाली थी. मृतक महिलाओं में विजय दास की 38 वर्षीया पत्नी रानी देवी एवं सूरज साह की 40 वर्षीय पत्नी गीता देवी है. परिजनों ने बताया कि दोनों महिला मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल चौक स्थित एक निजी स्कूल में काम करती थी. मंगलवार की सुबह दोनों महिला एक साथ एक टोटो में बैठकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान, बेलौरी रिंग रोड में सामने से सब्जी लोड एक पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और टोटो में जोरदार ठोकर मार दी जिसमें दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद टोटो चालक और पिकअप गाड़ी का चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोटो और पिकअप के टकराते ही दोनों महिला सड़क पर गिर गई. इस दौरान जैसे ही पिकअप चालक ने जोर से ब्रेक लगाया तो सब्जी लोड पिकअप उक्त दोनों महिला के ऊपर ही पलट गया. स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप से सब्जी खाली कर जबतक वाहन को सीधा किया, तबतक दोनो महिला की मृत्यु हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि काफी देर तक दोनों घायल महिला बेसुध पड़ी रही. इस दौरान मदद के लिए कोई नहीं आया. बाद में सूचना मिलने पर गश्ती पुलिस पहुंचकर दोनों महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने दोनों महिला को मृत्यु घोषित कर दिया. दोनो महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक रानी देवी को तीन पुत्र है, जबकि गीता देवी को दो पुत्री एवं एक पुत्र है. दोनों महिला रोजाना सुबह एक साथ उफरैल चौक स्थित निजी स्कूल टोटो से जाती थी. फोटो. 28 पूर्णिया 21- मृतक दोनों महिला की फाइल फोटो 22- विलाप करते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है