गया. माड़नपुर बाइपास पांच नंबर गेट जानेवाली सड़क के किनारे ही ठेला, होटल आदि का कचरा फेंका जा रहा है. यहां पर कचरे का अंबार लग गया है. स्थिति यह है कि कचरा अब सड़क तक पहुंच रहा है. नगर निगम में विभाग की ओर से कई नये अधिकारियों को स्वच्छता देखने के लिए तैनात किया गया है. इसके बाद भी यहां के लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. एकाध माह और इसी तरह कचरा फेंका गया, तो यहां कचरे का पहाड़ बन जायेगा. हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारी हर दिन इस रोड से गुजरते हैं. इसके बाद भी इस पर उनका ध्यान नहीं जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा फेंकने से मना करने पर लोग लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं. वार्ड 44 की पार्षद संगीता देवी ने कहा कि कई बार कचरा फेंकने के लिए दुकानदारों को मना किया गया है, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. नगर निगम में इस बारे में सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है