21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 36- चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन हुआ सख्त किया फ्लैग मार्च नियम की अनदेखी कर चलने वाली गाड़ियों से वसूला जुर्माना

चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन हुआ सख्त किया फ्लैग मार्च

28 मई- फोटो- 20- फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान 28 मई- फोटो- 21- गाड़ियों की जांच करती पुलिस राजपुर :- प्रखंड के सभी गांव में लोकसभा चुनाव में शांति पूर्ण बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में बिहार पुलिस एवं आरपीएफ के जवान मौजूद थे.यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से होकर राजपुर बाजार से ग्रामीण बैंक तक पहुंचा.इसके अलावा करैला चेक पोस्ट एवं तियरा बाजार में लगभग एक घंटे तक बक्सर कोचस मुख्य मार्ग से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल की गई. रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की एवं अन्य बिंदुओं पर जांच की गई.हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस से बरामद नहीं किया है. इस तलाशी अभियान से कई ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के गुजर रहे थे. वह अन्य रास्ते से भागते नजर आए.इन सभी मामलों में नियम की अनदेखी करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. देर शाम तक लगभग विभिन्न मामलों से लगभग 17000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान से लोगों में हड़कंप मचा रहा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगामी एक जून को मतदान होने वाला है. ऐसे में एसपी मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में काफी सख्ती बढ़ा दी गई है.चुनाव को भय मुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है.थाना अध्यक्ष नेअपील करते हुए मतदाताओं से कहा कि प्रशासन आपके साथ है. वह निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें. उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूर्व से प्रधान के मुताबिक कार्रवाई की गई है. चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.सख्त हिदायत भी दिया गया कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी एवं उसके समर्थक आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें. अगर कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक आयोग के दिशा निर्देश का पालन नहीं करता है तो उन्हें हवालात ही जाना पड़ेगा. इस दौरान एस आई उमाशंकर सिंह के अलावा आरपीएफ के दर्जनों जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें