-27 जून तक विद्यार्थी बीटेक और डिप्लोमा के लिए कर सकते हैं आवेदन
संवाददाता, पटनाबिहार मदरसा बोर्ड से फौकानिया और मौलवी परीक्षा से उत्तीर्ण विद्यार्थी मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज से चार वर्षीय बीटेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेनरल कैटेगरी के विद्यार्थी फौकानिया व मौलवी की परीक्षा में रिजर्व कैटेगरी के विद्यार्थी 40 प्रतिशत और अन रिजर्व्ड कैटेगरी के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, वे बीटेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार मदरसा बोर्ड के एग्जामिनेशन कंट्रोलर नूर इस्लाम ने कहा कि कॉलेज से काफी कम फीस में फौकानिया और मौलवी के विद्यार्थियों को इंजीनियिरिंग की पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट www.macet.ac.in पर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भर कर कॉलेज के ऑफिस में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है