16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजमानधारा गांव में कुएं की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की हुई मौत, दूसरा जख्मी

बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमानधारा गांव में मंगलवार की सुबह बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया. इस दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

कुंडहित. बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजमानधारा गांव में मंगलवार की सुबह बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया. इस दौरान मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार निजमानधारा गांव के रहने वाले प्रभास घोष के जमीन पर बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत एक कुआं का निर्माण किया जा रहा था. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह कुएं में काम शुरू करने के लिए जमा पानी बाहर निकालने के लिए मोटर पंप लगाया जा रहा था. इस दौरान काम करने के लिए कालीपाथर गांव के रहने वाले साधन माल व निजमानधारा गांव के उत्तम घोष कुएं में उतरे. इस दौरान अचानक ही मिट्टी का एक बड़ा मलबा निर्माणाधीन कुएं में धंस गया. कुआं में मौजूद साधन माल मिट्टी के मलबे में पूरी तरह से दब गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि उत्तम घोष का आधा शरीर मिट्टी के नीचे आ गया, जिससे उनकी जान बच गयी. हालांकि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दबे मजदूरों को निकालने की कवायद शुरू की. थोड़ी ही देर बाद मौके पर एसीडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद फारूक, जिला परिषद सदस्य वंदना खां, बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा सहित कई लोग पहुंचे और जेसीबी लगाकर मिट्टी के नीचे दबे साधन माल के शव को बाहर निकलवाया. शव निकलते ही ग्रामीण काफी उत्तेजित और आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीण और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद बागडेहरी पुलिस ने साधन माल के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. वहीं जख्मी उत्तम घोष को बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. मौजूद अधिकारियों ने तत्काल मृतक परिवार और घायल को चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद दी. सूचना मिलने पर नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. मजदूर की मौत से क्षेत्र के लोग काफी गमगीन हैं. तेज धूप के कारण सीओ की बिगड़ी तबीयत वहीं कड़ी धूप, बेतहाशा गर्मी और बेचैनी की वजह से कुंडहित सीओ अमित किस्कू का सिर चकराने लगा और वह गिरते-गिरते बचे. उनकी तबीयत बिगड़ते देख उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. – क्या कहते हैं बीडीओ – बीडीओ ने कहा कि निजमानधारा गांव में बिरसा सिंचाई निर्माणाधीन कुएंं में दुर्घटना हो गयी है. मौके पर एक मजदूर की मौत हो गयी और एक मजदूर घायल हो गये. घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है. प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. घायल को इलाज में सहायता प्रदान किया जा रहा है. जांचोपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. -जमाले राजा, बीडीओ, कुंडिहत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें