26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलगलिया चेक पोस्ट से अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, चालक खलासी फरार

बिहार में कोयले की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगे गलगलिया चेक नाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की टीम ने मंगलवार अहले सुबह अवैध कोयला से लदे चार ट्रकों को जब्त किया.

ठाकुरगंज(किशनगंज). बिहार में कोयले की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगे गलगलिया चेक नाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की टीम ने मंगलवार अहले सुबह अवैध कोयला से लदे चार ट्रकों को जब्त किया. इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी ट्रकों को विभिन्न थानों में लगाया गया है.

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अर्जुन कुमार ने बताया कि अहले सुबह बंगाल से आ रहे ट्रकों को रोका गया तो उसमें दो के ड्राइवर मौका पाकर भाग गये तो उन ट्रकों को दूसरे लोगों की सहायता से थाना भेजा गया. वही दो ट्रक के चालक ने सहयोग तो किया लेकिन कागजात सही नहीं होने के कारण उन्हें जप्त कर लिया गया. इस दौरान इस टीम में प्रशिक्षु मोटर यान निरीक्षक रविन्द्र कुमार राम और उज्जवल प्रताप सिंह भी शामिल थे. बताते चले कोयला लदे जप्त ट्रक में एक किशनगंज जिला दो पूर्णियां और एक समस्तीपुर जाने वाला था. इन ट्रकों की जप्ती के बाद इस होकर अवैध कोयला लदे ट्रकों के परिवहन का मुद्दा फिर जोर पकड़ लिया है.

डीएम ने 12 सदस्यीय एसआईटी का किया गठन

बता दें कि ऐसी खबरे मिली थी की असम और पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर फर्जी बिल के आधार पर कोयला बिहार में आ रहा है. एनएच 327 ई के जरिये बिहार आने वाला ये कोयला गलगलिया के रास्ते बिहार के अन्य जिलो में जाता है , फर्जी कागजात के जरिये आने वाले इस कोयले के कारण सरकार को करोडो रुपये का चुना अबतक लग चुका है. जिसके बाद डीएम तुषार सिंगला ने 12 सदस्यीय एसआईटी के गठन का आदेश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें