11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसेवा पार्टी पॉकेट गेट खुलवाने को लेकर 10 जून को करेगा प्रदर्शन

मिहिजाम के पालबागान में जनसेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

मिहिजाम. मिहिजाम के पालबागान में जनसेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जनसेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल उपस्थित थे. अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 जून को कानगोई, कुर्मीपाड़ा, आमबागन पॉकेट गेट खुलवाने को लेकर सीएलडब्ल्यू, महाप्रबंधक कार्यालय घेराव सह धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में राकेश लाल ने कहा कि चिरेका प्रशासन मिहिजाम की जनता के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करते आ रहा है. मिहिजाम की जनता पर दमनकारी नीति अपनाता है. इसी कारण चिरेका प्रशासन ने कानगोई, कुर्मीपाड़ा, आमबागान पॉकेट गेट बंद कर दिया है. हमारी मांग है कि मुख्य रूप कानगोई पॉकेट गेट को खोला जाए, जिससे हजारों लोगों का आना जाना रहता है. ये पॉकेट गेट इतना महत्वपूर्ण है कि चिरेका प्रशासन चाहे तो ये बड़ा गेट बना सकता है, जिससे बड़े वाहनों का भी चित्तरंजन में आवागमन हो सकता है. कहा 10 जून को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेंगे. मौके पर छोटेलाल मंडल, विनय पंडित, दिलीप पंडित, बिट्टू यादव, सोनू यादव, अचिंतो मंडल, मंजूरियस बास्की, चंद्रशेखर साव, राजेश शर्मा, आयुष चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें