मधुपुर . थाना क्षेत्र के गांगो मारनी गांव की विवाहिता अंजली कुमारी (18 वर्ष ) का इलाज के दौरान रांची के रिम्स में तीन दिन पूर्व मौत होने के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में मृतका के पिता गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत खसलोडील निवासी राम सहाय यादव ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर खिलाकर अंजली की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंजली का विवाह काफी उपहार देकर मधुपुर थाना क्षेत्र के गांगोमारनी गांव निवासी सुबोध कुमार यादव से किया था. पिता का आरोप है कि पिछले 15 मई को सुबह करीब 7:00 बजे उसका पति सुबोध कुमार यादव, भैसुर संतोष यादव व गौतनी आसो देवी ने मिलकर घास में देने वाली कीटनाशक दवा अंजली को जबरदस्ती पिला दी. इसके बाद उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसके दामाद ने उसे इलाज के लिए मधुपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. इसके बाद रांची के एक निजी अस्पताल उसका चल रहा था. लेकिन पैसे के अभाव के कारण वहां से इलाज के लिए रिम्स में उसे भर्ती कराया गया. इधर 24 मई को रिम्स में इलाज के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गयी. घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है