14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपीएमयू: स्नातक में नामांकन के लिए अब 10 जुलाई तक आवेदन

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 10 मई से चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन दे रहे हैं. वहीं आवेदन देने की अंतिम तारीख अब 10 जुलाई कर दी गयी है.

रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 10 मई से चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन दे रहे हैं. वहीं आवेदन देने की अंतिम तारीख अब 10 जुलाई कर दी गयी है. वहीं नामांकन की पहली सूची 18 जुलाई को जारी होगी. पहली सूची के आधार पर 19 से 22 जुलाई तक संबंधित विभाग में नामांकन लिया जायेगा और 23 जुलाई तक नामांकन ले चुके विद्यार्थी फीस जमा कर सकेंगे. वहीं सीटें रिक्त रहने पर 25 जुलाई को नामांकन की दूसरी सूची जारी की जायेगी. जिसकी नामांकन प्रक्रिया 26 से 29 जुलाई तक चलेगी. वहीं पांच अगस्त से सभी रेगुलर कोर्स की कक्षाएं संचालित की जायेंगी. इसके अलावा अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं तो आठ अगस्त को नामांकन की तीसरी सूची जारी की जायेगी. जिसका नामांकन 12 से 16 अगस्त तक लिया जायेगा. सारी नामांकन प्रक्रिया तारीख के अनुसार होगी.

डीएसपीएमयू के मैनेजमेंट विभाग को लेकर सीएम से की शिकायत

रांची. आदिवासी छात्र संघ द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग में अनुबंध पर नियुक्ति में हुई कई विसंगतियों को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि विवि के मैनेजमेंट विभाग में अनुबंध पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर विवि प्रशासन धांधली कर रहा है. वहीं इस विभाग में बीबीए, एमबीए व एमएचए की पढ़ाई होती है. तीनों विषय में कुल 1650 छात्रों ने नामांकन लिया है. विवि प्रशासन 56 कक्षाएं चलाना चाहता है जबकि 149 कक्षाएं चलायी जानी चाहिए. छात्रो के अनुसार विवि प्रशासन कम से कम कक्षा चलाकर छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन न देकर अधिक से अधिक फंड को मनमर्जी ढंग से खर्च करने के लिए कोष संचय कर रहा है. इसके अलावा नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन निकाला गया है, उसमें भी कई विसंगतियां है. इसमें स्पेशलाइजेशन के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जो बिलकुल गलत है और योग्य नेट उत्तीर्ण एसटी व एससी शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने का तरीका विवि प्रशासन ने बनाया है. संघ की मांग है कि आचार संहिता के समय चोरी-छिपे की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब रोक कर रद्द की जाये. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग नियुक्ति के लिए फिर से संशोधित विज्ञापन निकाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें